जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
वार्ड नं.23 में शासन की जनहितैषी योजनाओं के सफल क्रियांवयन पर पुन:भा.ज. पा.समर्थक पार्षद ही वार्ड वासियों की मांग
टीकमगढ़ :-मध्यप्रदेश में नगरीय चुनाव की घोषणा के बाद भा. ज. पा. द्वारा वार्ड वूथ कार्यक्रम के तहत दिनांक 10.06.2022 को वार्ड नं.23 में भी भा.ज. पा. समर्थक पूर्व पार्षद जाहिद खान के निवास पर वार्ड वासियों की उपस्थिति में वूथ उद्घाटन और जन समर्थन जायजा लेने के लिये एक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा पूर्व पार्षद जाहिद खान के द्वारा हर समय वार्ड वासियों के सुख, दुख में साथ देने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियांवयन की खुले मन से सराहना की गई। सभा के आमंत्रित अतिथियों ने वार्ड नं.23 के पूर्व पार्षद जाहिद खान की जन सेवा की प्रशंसा से उनके पुन: वार्ड पार्षद होने या प्रति निधित्व करने का मार्ग प्रशस्त होता दिखाई देता है। वार्ड वासियों के अनुसार वार्ड नं.23 में शत प्रतिशत आवास योजना और सम्भावित पात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का सार्थक प्रयास किया गया। लोगों के अनुसार पूर्व पार्षद जाहिद खान वार्ड के सभी वर्गों में पसंदीदा व्यक्तित्व के रूप में पहचान रखते हुए आगे भी आने वाले नगरीय चुनाव में प्रथम स्थान की दावेदारी रखते नजर आ रहे हैं।
सामान्य सभा में वार्ड वासियों की उपस्थिति में सभा के मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ भा.ज. पा. पदाधिकारी सुनील घुवारा और आमंत्रित अतिथि सेवा निवृत्त सेनिक वफाती खान, मौलवी और समाज सेवक वाहिद अली, समाज सेवक ईस्माइल खान, वार्ड वासी बाबू खान, कल्लू खान, अनीश खान, बब्लू, मोहन माली, हनीफ खान, इत्यादि संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर समर्थन व्यक्त किया ।