सफीपुर उन्नाव आज , पूर्व की भांति भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत ब्लॉक स्तर सफीपुर, तहसील अध्यक्ष शरीफ अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें 16,17,18 जून,को हरिद्वार में होने वाली महापंचायत की तैयारी को लेकर विशेष चर्चा हुई , जिला अध्यक्ष श्री राजकिशोर वर्मा, व अंसार सिद्दीकी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष , ने जिले के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है , कि उन्नाव जिला,तहसील,ब्लॉक ,ग्राम ,न्याय पंचायत आदि के सभी पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान कार्यकर्ताओं को लेकर हरिद्वार महापंचायत में 15, 16 ,जून तक अवश्य पहुंचकर ,अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर टिकैत जी के हाथों को मजबूत करते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करके विश्व स्तर पर अपने अधिकारों के प्रति किसान एकता का संदेश देने का कार्य करें ।
तथा संबोधन में कहा कि कर्नाटक में हमारे किसान मसीहा टिकैत जी के ऊपर किए गए हमले की निंदा करते हुए ,हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई , तथा किसानों की समस्याओं के प्रति नहरों में तत्काल टेल तक पानी पहुंचाकर किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाए
ब्लॉक फतेहपुर 84 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैंता में जुलाई 2021 से मई 2022 तक कराए गए विकास कार्यों की जांच जिला स्तरीय कमेटी से कराकर जनता के अधिकारों पर डाले जा रहे डाके का तत्काल पर्दाफाश किए जाने की अति आवश्यकता है जिला अध्यक्ष वर्मा जी ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी,कर्मचारी किसानहित में कार्य करने की आदत डालें ,उनके सम्मानहित में होगा ,7 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा यदि किसान का हनन हुआ । तो खून बहेगा सड़कों पर पंचायत में राजकिशोर वर्मा, जिला अध्यक्ष, अंसार सिद्दीकी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, श्री केशन,शरीफ ,सत्यवती, अजय गोड,रामप्रसाद,गुड्डन,मनोहर लाल,फातिमा,भोला, शकुंता ला , किरन सिंह, राजपूत,उर्मिला मौर्या , हनी वर्मा , आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सफीपुर से TV भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट