जिलाधिकारी उन्नाव को शिकायती पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहवत सच हो ही गई
उन्नाव ताजा मामला सफीपुर के ग्राम पंचायत जट पुरवा का है जो कि ब्लाक सफीपुर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है ब्लॉक से लेकर तहसील के अधिकारी से दबंग पूर्व प्रधान अशोक बाजपेई की अच्छी साठ गांठ होने के कारण आज पंचायत चुनाव का एक साल हो गया है। और पिछली 3 मई को नव निर्वाचित प्रधान राकेश लोधी को एक साल बीत जाने के बाद सर्टिफिकेट तो मिला लेकिन आज तक लेटर पैड मोहर तक नहीं मिल पाई और मिले भी कैसे जब ग्राम विकास अधिकारी शिवांक शुक्ला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का रहमो करम दबंग पूर्व प्रधान अशोक बाजपेई पर हो यहां तक कि मौजूदा प्रधान राकेश लोधी ने बताया कि हम अगर कुछ बोले तो पूर्व प्रधान फर्जी मुकदमे लगवाते रहते है।
यहां तक अशोक बाजपेई का कहना है कि प्रधान बने कोई जीते कोई भी प्रधानी हमी चलायेंगे हमरा ऊपर तक जुगाड है कई बार प्रधान राकेश लोधी ने इस बात को लेकर जिला अधिकरी महोदय को भी शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई आज उन्नाव को अपराध मुक्त होने पर दस में दस नंबर मिलने वाले है लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
शशी कपूर के साथ सचिन यादव की रिपोर्ट TV भारत न्यूज नेटवर्क उन्नाव