उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र में 13 वर्षीय दलित लड़की से रेप के बाद हत्या कर दी गई। 2 ड्रॉक्टर मनोज कुमार और ड्राक्टर पवन अग्रवाल के पैनल द्वारा की गई पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में बच्ची के साथ हैवानियत की बात सामने आई है। रिपोर्ट में 8 जगह इंजरी की बात भी सामने आई है। डॉक्टरों का कहना है कि सर की हड्डी टूटने से मौत हुई और लड़की की प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान है।
सोमवार को दलित किशोरी का शव गांव के निकट 300 मीटर की दूरी पर बालामऊ कानपुर रेलवे ट्रैक के पास खून से लथपथ मिला था। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर बांगरमऊ सीओ विक्रमजीत सिंह कोतवाल बृजेंद्र नाथ शुक्ला के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था जिसकी जांच रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई है।
बांगरमऊ पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में
गांव वालों का कहना है कि पूर्व में जब महिला गांव से भागी थी तो पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और घटना के दिन बीते रविवार को भी किशोरी के लापता होने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई नहीं की गई वरना लड़की की जान बच जाती।
पुलिस ने मृतक बच्ची की मां की तहरीर किडनैपिंग, हत्या और रेप की धाराओं में पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
रिपोर्ट अनिल यादव