बांगरमऊ, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदार नगर निवासी हरिवंश की पत्नी पायल 25 वर्ष ने आज गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख कर पति सहित अन्य परिजन पायल को आनन फानन यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग
क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से लगी आग में नकदी व गृहस्थी सहित खेती का सामान भी जलकर राख हो गया। पहली घटना क्षेत्र के झूलूमऊ गांव निवासी प्रमोद के घर हुई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गृहस्थी के सामान समेत 19 हजार नकद व एक बकरी का बच्चा जल गया। अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरी घटना में अकबरपुर सेंग के मजरा चौगंवा गांव निवासी जगरूप पाल के बंगला में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक करीब 15 क्विंटल भूसा, खेती का सामान, साइकिल आदि जल गया। इसमें करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय लेखपालों ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है। पीड़ितों को मदद दिलाई जाएगी।