उन्नाव दिनांक 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक श्री दुर्गा सप्तशती शत चण्डी महायज्ञ एवं सत्संग का शुभारंभ श्री जंगलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम बिसवल औरास में किया जा रहा है ।
मुख्य आयोजक रास्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष व नारदानंद आश्रण नैमिषारण्य के प्रबंधक पंडित शेखर दीक्षित ने औरास आश्रम में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि 23 अप्रैल को शोभायात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा ।24 अप्रैल को वेदी रचना व मण्डप प्रवेश 25 अप्रैल को अरनी मंथन होगा बीच के दिनों में विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे 29 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडरा होगा ।
दीक्षित ने सभी से आयोजन में भाग लेने की अपील की है वार्ता में प्रमुख रूप से 1008 महंत गिरीस दास जी महाराज, उड़ीसा के आचार्य पंडित विस्वास तिवारी , राम बाबू द्विवेदी मौजूद रहे।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश