Unnao: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अमोईया गांव स्थित तीन घरों से चोरों ने सोमवार रात लाखों का माल पार कर दिया। मंगलवार सुबह कमरा व अलमारी आदि का ताला टूटा देख गृहस्वामियों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट की टीम ने जांच शुरू की। अमोईया गांव में पूर्व प्रधान बूटा सिंह के घर में घुसे चोरों ने कमरे व अलमारी आदि के ताले तोड़ दिए और 2.60 लाख रुपये नगद व 40 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवर उठा ले गए। सौ मीटर दूर अधिवक्ता प्रदीप सिंह के घर पहुंचे चोर बक्से व अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार नगद व चार लाख के गहने उड़ा लिए। इसके बाद गांव में साधन सहकारी समिति के सचिव अशोक अवस्थी के घर की बाउंड्री फांदकर अंदर कूदे चोर अलमारी का ताला तोड़कर 1.25 लाख की नगदी व 15 लाख से अधिक के जेवर बटोर ले गए। मंगलवार सुबह चार बजे अशोक की बहू ताला टूटा देखा तो बेहोश होकर गिर गई। चोरी की सूचना आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई। इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे ने डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट को बुलाकर जांच कराई। डॉग स्क्वायड घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर सुनील त्रिवेदी की बाग में चक्कर काटता रहा। फील्ड यूनिट टीम ने तीनों घरों से फिंगर प्रिंट समेत अन्य नमूने लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
Unnao: अमोइया गांव में चोरों ने 4 लाख नकदी सहित 60 लाख के जेवर किए पार
हसनगंज कोतवाली पुलिस के हाथ खाली, गांव में डर और भय का माहौल व्याप्त
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES