उन्नाव श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपदउन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम
द्वारा जनपद के पाँच थाना क्षेत्रों में चोरी की आठ घटनाओं का अनावरण करते हुए 06 शातिर चोरों को चोरी का लोडर सुप्रो, तीन चोरी की मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रानिक व वाहनों के उपकरण एवं अन्य चोरी का सामान तथा एक अदद तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।इन चोरों के पास से लाखों का माल, जेवरात, कैश, पिकअप वाहन, बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं सभी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।