बांगरमऊ उन्नाव । गंगा कटरी क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांवों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला बरुवाघाट रोड प्रशासनिक उपेक्षा का का शिकार है । मार्ग के चौड़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जाने के बावजूद आज भी मार्ग की दशा जस की तस है।
ग्राम चहलहा निवासी समाज सेवी देवेंद्र सिंह ने अप्रैल 2021 में बांगरमऊ बरुवाघाट रोड के चौड़ीकरण हेतु मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी । अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग उन्नाव ने जून 2021 को पत्र का जवाब दिया था कि 1 किमी से 6 किमी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश शासन को 1309 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। अप्रैल 2022 में देवेंद्र सिंह ने पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर जानकारी मांगी थी कि क्या इस रोड के चौड़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजे गए प्रस्ताव का धन स्वीकृत हो गया है ? तो अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग उन्नाव ने फिर दोहराया कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है । अभी धन स्वीकृत नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बांगरमऊ बरुवाघाट मार्ग गंगा कटरी क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा गावों को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक लोड अधिक रहता है। क्षमता से अधिक लोड होने के कारण यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है । समाजसेवी श्री सिंह ने प्रदेश सरकार से बांगरमऊ बरुआ घाट मार्ग के चौड़ीकरण हेतु जल्द धन उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है।
रिपोर्ट: अनिल यादव