लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक के डीजीपी (DGP) का पद संभालने के बाद देवेंद्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। डीएस चौहान सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर पहुंचे और उन्हें बुके भेंट कर मुलाकात की। बता दें कि गुरुवार को ही डीएस चौहान को कार्यवाह डीजीपी का चार्ज मिला था। जिसके बाद प्रदेश के डीजीपी का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले प्रदेश सरकार ने चौहान को केंद्र से वापस मांगा था। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इसके लिए स्वीकृति दी थी। डीएस चौहान को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उनके पास इंटेलिजेंट और विजिलेंस का चार्ज भी रहेगा।
डीएस चौहान 1988 बैच के डीजी रैंक के अफसर हैं. उन्हें मेहनती और कुछ अधिकारी माना जाता है। बीते मार्च में ही महानिदेशक पद पर प्रोन्नत किए गए थे। फिलहाल उनकी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ में महानिरीक्षक आईजी के पद पर तैनात थी। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर चौहान को उनके मूल कैडर पर भेजने की स्वीकृति दी थी। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में यह घटनाक्रम तब घटा जब उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख मुकुल गोयल को बुधवार को प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी। उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख पद से हटा दिया गया था। डीजीपी मुकुल गोयल पर अपने कर्तव्यों की कथित रूप से उपेक्षा करने और विभागीय कार्य में रुचि न लेने के कारण यह कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश