जारी किया गया शेड्यूल
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 27 मार्च से 29 अक्तूबर तक अपना समर शेड्यूल जारी कर दिया है। स्पाइस जेट की विमान संख्या (एसजी-2747) रविवार से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगी और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी। वहीं विमान संख्या (एसजी-2949) 27 मार्च से रोजाना वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगी और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी।
अब गोरखपुर से हो जाएगी 15 उड़ान
गोरखपुर से अभी तक कुल 11 उड़ान सेवा है। इसमें दिल्ली के लिए पांच, मुंबई दो और कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ व प्रयागराज के लिए रोजाना एक-एक उड़ान है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से रोजाना वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। इस सेवा के साथ ही 27 मार्च से गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 15 हो जाएगी। कोलकाता के लिए एक और उड़ान काशी और कानपुर के साथ ही स्पाइस जेट ने कोलाकाता के लिए एक और सेवा शुरू की है। स्पाइस जेट की एसजी 362 रोजाना शाम सात बजे गोरखपुर आएगी और यहां से 7.30 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी। यात्रियों को राहत देते हुए एरपोर्ट अथॉरिटी ने बेंगलुरु की बंद चल रही फ्लाइट को उड़ान की मंजूरी दे दी है। यह सेवा भी रविवार से शुरू हो जाएगी।
75 डेस्टिनेशन से जुड़ा उत्तर प्रदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौ हवाई अड्डे काम कर रहे हैं। चार साल पहले प्रदेश में सिर्फ चार हवाई अड्डे 25 डेस्टिनेशन से जुड़े थे। अब देश भर के 75 डेस्टिनेशन के लिए यूपी से उड़ानें उपलब्ध हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ