उन्नाव। जिले से है। जहां के कई मुहल्लो में लाइल पाइप जल की सप्लाई करीब 2 हफ़्तो से नही पहुच रहा है। जिससे तकरीबन मुहल्ले के कई हज़ार लोग परेशान हैं। गर्मी के इस मौसम में पानी ना मिलने से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्ले वालो का कहना है की वो जिला अधिकारी के पास भी अपनी समस्या लेकर गए थे। पर अभी तक समस्या ठीक नही हुई है। उन्नाव के हज़ारी टोला पुरानी बाज़ार और भी कई मुहल्ले की पानी सप्लाई प्रभावित है। 11 हजार से अधिक लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। मोहल्ले के लोगो ने बताया की दो हफ़्तो से मुहल्ले में पानी नही आ रहा है। बताया की इस समस्या को लेकर हमारा पूरा मोहल्ला मिल कर के डीएम ऑफिस भी गया था। पर अभी तक जल की समस्या ठीक नही हुई है। दो दिनों से रोज़ एक टैंकर पानी का आता है। पानी देकर चला जाता है, और वो भी कुछ परिवार के लोग भर लेते है और कुछ घर परिवार के लोग पानी नही भर पाते है।
रिपोर्ट: आशीष सिंह