सफ़ीपुर आबकारी विभाग के नाक के नीचे से मॉडल शॉप कर रहा खेल
अधिकतम मूल्य से अधिक कीमत पर कोई वस्तु नही बेची जा सकती है लेकिन ये नियम सफ़ीपुर मॉडल शॉप निकट सफ़ीपुर थाना पर लागू नही है । कई बार अखबार की सुर्खियों में रहने के बावजूद कोई भी कार्यवाही आज तक नही हुई जिसका नतीजा है कि कालाबाजारी चरम पर है आखिर आबकारी विभाग इतना उदासीन क्यो? ऐसी घटनाओं से प्रतीत होता है कि घटनाओं में विभाग ही संलिप्त है नही तो अब तक कार्यवाही हो जाती ।विभाग को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करना चाहिए।
सफीपुर से टीवी भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट