उन्नाव: रामसमुझ गुरुकुल महाविद्यालय,चमरौली उन्नाव में छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं व स्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
प्राचार्य डा.एoकेoपांडेय ने विषय के प्रति जागरूक किया। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। रैली में शामिल छात्रों ने इस ओर आम लोगों को जागरूक किया। सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी स्लोगन एवं नारों के जरिए यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। इस दौरान सा० आचार्य शतुधन मौर्य ,शरद दीक्षित अनुपम सिंह, प्रदीप शुक्ला ,कोमल वर्मा, आरoएस o गौतम, दीक्षा , आदि मौजूद रहे।