अवैध ताड़ी पर पुलिस नहीं कर रही कोई कारवाही पुलिस की शह में चल रहा है नशे का कारोबार
ताड़ी माफिया ताड़ी में नशीला गोलियां मिलाकर करते हैं मोटी कमाई
कई बार समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने के बाद भी पुलिस प्रशासन ताड़ी माफिया पर है मेहरबान
आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में पनापुर और अच्छे पुर किरमिली में अनैतिक रूप से चल रहा है ताड़ी का बड़ा कारोबार
उन्नाव: पुलिस विभाग और आपकारी विभाग मिलकर अवैध शराब और ताड़ी विक्रेताओं पर अभियान चला रहे हैं लेकिन पुलिस की शह पर क्षेत्र के अंतर्गत ताड़ी माफिया तेजी से सक्रिय है जिन्होंने लोगों को नशे की गोलियां मिला मिला कर ताड़ी माफिया लोगों को बीमार कर रहे हैं और नशे का आदी बना रहे लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बावजूद भी पुलिस द्वारा ताड़ी माफियाओं पर मेहरबानी दिखाई जा रही है जिससे अन्य जिलों में भी अवैध ताड़ी सप्लाई की जाने लगी है। जब रिपोर्ट आज की खबर समाचार पत्र में प्रकाशित करते हैं तो ताड़ी माफियाओं को पुलिस पहले ही सूचना दे देती है जिससे ताड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद है और वह लोगों को धमका कर काम कर रहे हैं।आबकारी विभाग और आला अधिकारी इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करते है या नहीं।
रिपोर्ट :अर्जुन तिवारी