उन्नाव: लखनऊ बाई पास उन्नाव में 19-05-2022 आहूत की गई ।उक्त बैठक में समस्त विकासखण्डों के ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रत्येक विकास खंड के शिक्षकों की समस्याओं को जनपद एवं मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा समयबद्ध तरीके से निराकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई इस बैठक के दौरान विद्यालय में प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन हाउसहोल्ड सर्वे एवं कन्या सुमंगला योजना के तहत शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की गई प्रतिवर्ष एक अर्जित अवकाश का अंकन सेवा पुस्तिका में कराए जाने, नवनियुक्त शिक्षकों को विभागीय परिचय पत्र उपलब्ध करवाने, जीपीएफ लेखा पर्चियां समय से उपलब्ध करवाने, कंपोजिट विद्यालयों में ज्येष्ठता का निर्धारण, विकास खंडों में लंबित अवशेष देयकों, डीबीटी एवं आधार फीडिंग के कार्य कंप्यूटर ऑपरेटरों से करवाए जाने एवं ग्रेच्युटी के आवेदन पत्र विकास खंडों से शीघ्र निस्तारित करवाए जाने के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समिति के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में खुलवाए जाने की बाध्यता समाप्त करने संबंधी कई मांगों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन की कार्यशैली एवं भष्टाचार रहित पारदर्शी कार्यों की चर्चा हर ओर हो रही है तथा संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों से शिक्षकों में नई आशाएं जगी है।
प्रांतीय संयुक्त मंत्री अक्षय कटियार द्वारा शिक्षकों को अर्जित अवकाश सेवा पंजिका में अंकन मांग उठाते हुए कहा कि शिक्षकों हेतु शासन स्तर से सामूहिक बीमा सुविधा में विसंगतियों को दूर कर बीमा सुविधा पुनः प्रारंभ करवाई जाए।
जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्षों से उनके विकास खंडों की समस्याएं सुनकर ज्ञापन तैयार किया गया यह ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित करते हुए समस्त पदाधिकारियों की मौजूदगी में सौंपा गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी द्वारा सभी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की बात कही गई वार्ता के समय विकासखंड सरोसी के खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे इस दौरान जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी इसलिए विशिष्ट हैं क्योंकि हम कर्म में विश्वास रखते हैं सभी ब्लॉकों की कार्यकारिणी के सदस्य शिक्षक हितों में जो कार्य कर रहे हैं वह बाकी सभी से बेहतर है। जिला महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र द्वारा ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सत्य की राह पर चलते हुए चलते हुए शिक्षक हितों में हरसंभव संघर्ष की बात कही उन्होंने आश्वासन दिया की जनपदीय कार्यकारिणी हर कदम पर आपके साथ खड़ी है आपको ब्लॉक में पनप रहे भ्रष्टाचार पर वार करना होगा कोषाध्यक्ष अवनीश पाल उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को संगठन का सदस्य बनाया जाए जिससे शिक्षकों की भागीदारी बढ़ेगी।
बैठक में मंडल उपाध्यक्ष इमरान अली खान मंत्री, उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी, संदीप कटियार, बीघापुर विकासखंड से अध्यक्ष गणेश शंकर गुप्ता, औरास ब्लॉक अध्यक्ष राकेश बघेल, शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष नवाबगंज, कोषाध्यक्ष नवाबगंज, नवीन राजपूत मियागंज, अध्यक्ष मियागंज शिवकुमार तिवारी एवं विकासखंड सुमेरपुर महामंत्री नमो नारायण, उमेश गुप्ता अध्यक्ष असोहा, सहित अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।