हाईवे पर ग्रीनबेल्ट को पानी दे रहे टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार , एनएचएआई की लापरवाही पड़ी चार जिंदगियों पर भारी
एनएचएआई के अधिकारी नहीं मान रहे अपनी गलती , एसपी कानपुर ने जांच के बाद कार्रवाई करने का दिया निर्देश
कानपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े टैंकर से टकरा गई और इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को देख हड़कंप मच गया और लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना के बाद परिजनों में चीख-पुकार और कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के मुख्य लोग अस्पताल पहुंच गए।
बता दें कि बुधवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े टैंकर से टकरा गई। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। कार सवार लोग औरैया से कानपुर की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई। जिसके आगे की तरफ के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कार से बाहर निकाला और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना दे दी। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही परिवार के मुख्य लोग घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए हैं। इस मामले में थाना अकबरपुर पुलिस का कहना है कि हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अर्जुन तिवारी TV भारत /TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश