गंजमुरादाबाद उन्नाव :ज्येष्ठ माह का प्रारंभ आज बड़ा मंगलवार से हो गया है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं।ज्येष्ठ माह 17 मई से लेकर 14 जून तक है, इसमें 05 बड़ा मंगल आने वाले हैं। बड़े मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन जगह-जगह प्रसाद के रूप में पुड़ी, आलू सब्जी, शरबत, हलवा आदि का वितरण भी किया जाता है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय तिवारी ने अपने प्रतिष्ठान पर आज प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नगर वासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी प्रसाद के रूप में जलपान कराया गया। इस मौके पर भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सीतेश सिंह, रावेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, कैलाश शुक्ला, राघव मिश्र, मुकेश कुशवाहा, आयुष योगी, पीयूष कुमार शुक्ला, राम सजीवन यादव, रितेश सिंह, गोलू गुप्ता, नीरज यादव, मेडिलाल गुप्ता, गुंजन यादव, मिथिलेश पटेल व दिनेश तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अनिल यादव TV भारत/TPN NEWS नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता