बांगरमऊ उन्नाव । बीते सोमवार को देर रात मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। नगर के मोहल्ला गोंडा टोला स्थित राधेश्वरी मंदिर में बीते सोमवार को देर रात कुछ महिला श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रही थी । तभी एक दाढ़ी वाला युवक मंदिर के गर्भगृह में घुस गया और मूर्तियों को उखाड़ने का प्रयास करने लगा । असफल होने पर उसने मूर्तियों को खंडित करने की कोशिश की । युवक की इस हरकत से महिलाएं भयभीत हो गई और शोर मचाने लगी । शोर मचाने पर युवक तो भाग खड़ा हुआ , लेकिन मंदिर के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया । क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह ने भीड़ को समझा-बुझाकर युवक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया । सीओ ने बताया कोतवाली पुलिस ने थोड़ी ही देर बाद शरारती युवक को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए युवक का नाम दीपू बताया जा रहा है । पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 153 व 295 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । नागरिकों का मानना है कि यदि सिरफिरा युवक पुलिस के हत्थे न चढ़ता तो कस्बे का माहौल खराब हो सकता था । नागरिक पुलिस की ततपरता की प्रशंसा कर रहे ।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता