सफीपुर उन्नाव क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िता रामकली व दो पुत्रियों पर बकरी को लेकर पड़ोस के लोगों ने किया हमला किया और मां बेटी को लहूलुहान कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र परियर गाव निवासी रामकली पत्नी स्वर्गीय बहादुर लोध ने दी तहरीर में बताया कि 15 मई को बकरी पड़ोसी गुड्डू के घर चली गई उससे नाराज हुई गुड्डू की पत्नी गुड्डी पुत्री कान्ती, भाई निर्मल ने घर मे मौजूद पीड़िता रामकली व शिल्पी, सरोज नामक पुत्रियों को जमकर मारापीटा । इसकी शिकायत परियर चौकी पुलिस से की गई तो दूसरे दिन 16 मई को आरोपी गुड्डू, उसका भाई विश्राम,भतीजा निर्मल,पत्नी गुड्डी,पुत्री कान्ती व मोनी घर मे घुस आई और मुझे व घर मे मौजूद पीड़िता रामकली व शिल्पी व सरोज पुत्रियों को जमकर मारापीटा जिन्हें घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया । कोतवाली पुलिस ने छै आरोपियों लोगो के विरुद्ध 147,452, 323,504 सुशंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जाच शुरू कर दी।
सफीपुर से TV भारत/TPN NEWS संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट