उन्नाव। हसनगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडे के कुशल निर्देशन में लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर सोमवार को गाजियाबाद से गोरखपुर ले जाई जा रही बियर की पेटियो को पुलिस ने डेढ सैकडा से अधिक पेटियों समेत एक युवक को हिरासत में ले लिया। अखिलेश पुत्र तेज सिंह निवासी अहमदपुर कलुआ माई बेवर मैनपुरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर बताया कि अखिलेश उपरोक्त जनपद गाजियाबाद से महाराजगंज जनपद गोरखपुर के लिए 600 पेटी लूज मिकिंग्स 10000 अल्ट्रा प्रीमियम ब्रांड धारिता 500ml बीयर को लेकर निकला था। इसमें 400 पेटी मैनपुरी में बेच दी । बचे हुए माल को छुपाने के लिए जानबूझकर गाड़ी मियागंज हसनगंज रोड पर पलट दी आबकारी विभाग को सूचना दी गई और जानकारी करने पर पता चला कि जनपद मैनपुरी और कन्नौज में 400 पेटी बरामद होने की बात सामने आई।
इस संबंध में थाना भगवा मैनपुरी में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अभियुक्तों के कब्जे से 171 पेटी 19 कैन लूज मिकिंग्स 10000अल्ट्रा प्रीमियम धारिता 500 एमएल बीयर तथा 2100 रुपए बरामद किए गए। हसनगंज कोतवाली पुलिस ने 119/2022धारा 420/406 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया है।
आवश्यक लिखा पढी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया है इस गिरफ्तारी में मुख्य रूप से आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव एचएसआई हसनगंज सुधाकर सिंह कांस्टेबल दीपक कुमार,राजीव शुक्ला,सनी सिंह,आशुतोष शुक्ला का सफल योगदान रहा।