श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी हसनगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत 1. मु0अ0सं0 174/22, 2. मु0अ0सं0 152/22, 3. मु0अ0सं0 141/22 का वांछित अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र कौशल किशोर उम्र करीब 43 वर्ष स्व0 कौशल किशोर निवासी कुसुम्भी रोड कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव को आज दिनांक 15.05.2022 को समय करीब 15.21 बजे थाना अजगैन उन्नाव क्षेत्र में बाबा ढाबा के पास नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर विविध कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र कौशल किशोर उम्र करीब 43 वर्ष स्व0 कौशल किशोर निवासी कुसुम्भी रोड कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव द्वारा अपने अन्य साथी 1. अनूप पुत्र कौशल किशोर नि0 वार्ड नं0 8 कुसुम्भी रोड पछियांव थाना अजगैन उन्नाव (भाई) , 2- जान्हवी पुत्री देवेन्द्र नि0 वार्ड नं0 8 कुसुम्भी रोड पछियांव थाना अजगैन उन्नाव , 3- नन्द किशोर , 4- कंचन रावत पुत्री स्व0 रमेश रावत निवासिनी हिन्दू खेडा थाना अजगैन जिला उन्नाव के साथ मिलकर आम जन मानस को पासपोर्ट बनावकर विदेश भेजने व विदेश में अच्छा रोजगार दिलाने के नाम पर धोखा धड़ी व जालसाजी कर लाखो रूपये की ठगी करने का काम किया जाना तथा ठगी के शिकार लोगो द्वारा अपने दिये गये पैसे वापस मांगने पर उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भगा देना ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. देवेन्द्र पुत्र कौशल किशोर उम्र करीब 43 वर्ष स्व0 कौशल किशोर निवासी कुसुम्भी रोड कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 0174/22 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना अजगैन जिला उन्नाव
2. मु0अ0सं0 152/22 धारा 406/420/504/506/342 भादवि
3. मु0अ0सं0 141/22 धारा 406/420/504/506 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. वरि0उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार थाना अजगैन जनपद उन्नाव
2. उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव
3. हे0का0 सुनील सिंह थाना अजगैन उन्नाव
4.का0 संदीप सिंह थाना अजगैन उन्नाव