बांगरमऊ उन्नाव । सात समुंदर पार रह रहे युवा इंजीनियर को अपने गांव के बच्चों का भविष्य सँवारने चिंता है । बच्चों को मेधावी बनाने के लिए युवा इंजीनियर ने आज अपने गांव मऊ के पंचायत भवन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर के बच्चों ने प्रतिभाग किया । युवा इंजीनियर ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह तथा प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया । ग्राम मऊ निवासी इंजीनियर स्वर्गीय अतीक सिद्दीकी के पुत्र तारिक सिद्दीकी अमेरिका की एक निजी कंपनी में कार्यरत है । हज़ारों मील दूर रहते हुए भी तारिक अपने गांव की माटी से बेइंतेहा प्यार करते हैं । तारिक को अपने गांव के बच्चों भविष्य की भी चिंता है । एक सप्ताह पूर्व अमेरिका से अपने घर आए इंजीनियर तारिक ने आज गांव के पंचायत भवन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया । प्रतियोगिता में प्राथमिक तथा एक निजी प्राइमरी स्कूल बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में शामिल कक्षा एक की आफरीन ने प्रथम , श्रेया पाल ने द्वितीय , ज़ैद ने तृतीय , कक्षा 2 के शबा ने प्रथम , अल्तमस ने द्वितीय , अयान ने तृतीय , कक्षा 3 के आफरीन ने प्रथम , मोहम्मद हसनैन ने द्वितीय , मोहम्मद साद ने द्वितीय , कक्षा 4 के कासिम ने प्रथम, चमन ने द्वितीय व तान्या ने तृतीय , कक्षा 5 के बेनजीर ने प्रथम , आरिफ द्वितीय तथा अनामिका ने तृतीय स्थान हासिल किया । प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः 15 सौ , एक हज़ार एवं 5 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अलावा करीब 200 बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक कलीम अहमद की सराहनीय भूमिका रही।
अनील यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता