बांगरमऊ उन्नाव। क्षेत्र के संडीला रोड स्थित मदरसा आरिफिया दानिशुल उलूम में आज मदरसा शिक्षा परिषद की सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी सहित अन्य परीक्षाएं शुरू हो गई । परीक्षा के प्रथम दिवस दोनों पालियों में 67 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे ।केंद्र व्यस्थापक जसीम अहमद के अनुसार कुल पंजीकृत 298 परीक्षार्थियों में से 94 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सचल दल के प्रभारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय सिंह , समाज कल्याण विभाग पर्यवेक्षक मदरसे में डेरा जमाए रहे । केंद्र व्यवस्थापक जसीम अहमद एवं अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक मोहम्मद आफाक ने सचल दस्ते के सामने केंद्र पर उपस्थित परीक्षाथियों का विवरण दिया।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता