पूर्व सूचना के बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं सुधरे तो प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर
उन्नाव नगर पालिका ,रसूलाबाद नगर पंचायत, औरास नगर पंचायत, बांगरमऊ ,गंज मुरादाबाद और विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें भारी प्रशासन पुलिस बल और उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
नगर पंचायत और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज नगर में एक मुहिम चलाकर मार्गों पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा व पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने किया।
मालूम हो कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज नगर में नगर पंचायत व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियान चलाकर मार्गो पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्यवाही हरदोई उन्नाव मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी से शुरुआत होकर मुख्य मार्ग के साथ ही नगर के सभी मार्गों पर की गई। इस अभियान में मार्गों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही बीच रास्ते में खड़े चार पहिया व दोपहिया वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों का चालान भी किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने से दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा अपने कार्यालय स्टाफ के साथ-साथ पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
अनिल यादव TV भारत /TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता