बांगरमऊ उन्नाव । पूर्व घोषणा के तहत आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा हरदोई उन्नाव मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया । इस अभियान से पटरी दुकानदारों तथा अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा बीते एक सप्ताह से नगर के प्रमुख मार्गों पर लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। पालिका प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।आज अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता पंकज पटेल , प्रधान लिपिक रविंद्र सिंह पालिका कर्मियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर हरदोई उन्नाव मार्ग पर संडीला रोड तिराहा स्थित तिकोनिया पार्क पँहुचे । अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने तिकोनिया पार्क से लखनऊ मार्ग चौराहे तक सड़क के एक किनारे पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया । दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे डाले गए टीन शेड को ध्वस्त करा दिया गया। अतिक्रमण विरोधी अभियान कल भी जारी रहेगा। वही नागरिकों का कहना है कि हरदोई – उन्नाव मार्ग पर अस्पताल रोड मोड़ से चूड़ी वाली गली मोड़ तक करीब सात सौ मीटर लम्बा पक्का नाला था । नाले की चौड़ाई 15 फीट तथा गहराई 10 फीट थी । कुछ वर्षों पूर्व नगर पालिका प्रशासन से सांठगांठ कर दुकान मालिकों ने इस नाले को पाटकर स्थाई रूप से अवैध कब्जा कर लिया । अवैध कब्जे को बचाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक मीटर चौड़ाई वाले नाले का निर्माण कराया गया था । जिससे मुख्य मार्ग की चौड़ाई मानक से काफी कम रह गई है । नागरिकों ने पालिका प्रशासन से सवाल उठाया है कि इस अस्थाई अतिक्रमण पर आखिर बुलडोजर कब चलेगा ?
अनिल यादव TV भारत /TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता