विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक और होनहार व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी। विद्युत विभाग को लाइन के फाल्ट के चलते कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया ।
जनपद के महरामऊ ग्राम निवासी महेंद्र यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव का ग्यारह हजार की लाइन में चिपक कर मौत हो गयी यह लाइन बहुत ही खतरनाक थी जिसकी जानकारी ग्राम वासियों ने पहले ही अधिकारियों से हटाने को लेकर उन्नाव से लखनऊ तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
इसके पहले भी 12-13 वर्ष के बालक की इसी लाइन से चिपक कर मौत हो चुकी है।महेंद्र यादव TET-CTET पास थे उनके एक तीन वर्ष का बेटा व डेढ़ वर्ष की बेटी थी।
सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव महेंद्र यादव की निधन की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुचे जहाँ परिवार जनों को ढांढस बंधाया कहा ऐसे होनहार व्यक्ति की मौत प्रसाशन द्वारा किये जाने वाली घोर लापरवाही का नतीजा है।
प्रशासन से तत्काल मांग है कि अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हो उन अधिकारियों पर जिन्होंने शिकायत पर ध्यान नही दिया इस घटना की जांच हो व परिवार को आर्थिक मदद व पत्नी को उसकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी व सरकार द्वारा लागू की जाने वाली सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश