बांगरमऊ उन्नाव ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा बरामद किया है । आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है । पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्र के ग्राम से सह सराय मोड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी में युवक के पास एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है । पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र परसादी लाल निवासी ग्राम दारापुर बताया । वही क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित ग्राम भिखारीपुर रुल्ल के निकट से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गयी । पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल शुक्ला पुत्र लक्ष्मी कांत शुक्ला निवासी ग्राम दौलतपुर थाना फतेहपुर 84 बताया और दूसरे ने मनोज कुमार पुत्र परसादीलाल है । आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है ।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता उन्नाव