जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
राजेन्द्र अस्पताल टीकमगढ़ में अनियमितताओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा ने जताई नाराजगी
टीकमगढ़। डिप्टी कलेक्टर सौरव मिश्रा द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जहां उनके द्वारा सभी वार्डों निरीक्षण किया और वहां पर फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की उनके द्वारा विशेष तौर से फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की गई महिला प्रसूति वार्ड में कूलर लगवाने की बात कही एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए साथ ही के द्वारा बताया गया आने वाले समय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाना है इस को लेकर यह निरीक्षण किए जा रहे हैं, ताकि जिला अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त हो सके और मरीजों को सुविधा मिल सके उनके द्वारा दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया और वहां से पूरी जानकारी ली एवं डॉक्टर कक्ष का निरीक्षण किया और मरीजों से उनके हाल जाने जानकारी लेकर स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश देकर समझाइश दी गई कि वे मरीजों के साथ सौम्यता से बात करें और उनकी उचित व्यवस्था कराएं।