जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
रेलवे पुलिस व कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
टीकमगढ़। बीते दिनों रेलवे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमें एक महिला को चलती हुई ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आने के कारण उसे खजुराहो से छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत को देखकर युवती कोग्वालियर रेफर किया गया जहां युवती का इलाज कराया जा रहा था कटनी रेलवे डीएसपी लोकेश मार्को द्वारा बताया गया की यह मामला 27 अप्रैल का है उक्त महिला खजुराहो से महोबा की ओर जा रही थी तभी ट्रेन का डब्बा खाली होने के कारण युवक द्वारा महिला से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिए जाने लगा महिला द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा तो युवक द्वारा उस महिला को चलती हुई ट्रेन से फेंक दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गया यह मामला काफी सुर्खियों में आया और रेलवे पुलिस हरकत में आई इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई प्रारंभिक जांच में जब महिला पटरी किनारे पड़ी हुई थी महिला गंभीर अवस्था में एक युवक की पहचान बता रही थी तभी वहीं पर मौजूद था और वह वहां से भागने लगा पुलिस द्वारा जब रेल के डिब्बे की छानबीन की गई वहां पर एक मोबाइल प्राप्त हुआ इसकी जानकारी पर अज्ञात युवक की पहचान रामबाबू यादव के नाम से हुई जो टीकमगढ़ के पास का बताया जा रहा था जिसके चलते टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस से बात कर सयुक्त रूप से एक टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई और सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली में लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को रीवा की रेल्बे न्यायालय में पेश किया जाएगा इस कार्यवाही में कोतवाली टीम से टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ऐ इस आई राहत खांन प्रधान आरक्षक अनुराग आरक्षक मनीष आरक्षक अनिल आरक्षक मुकेश आरक्षक अरविंद आरक्षक पुष्पराज वा उन की टीम शामिल रही वहीं कटनी और जबलपुर की टीमें गठित की गई इसमें कटनी की टीम से डीएसपी लोकेश मार्को एवं जबलपुर रेलवे की टीम से एडिशनल एसपी प्रतिभा पटेल की टीम उक्त कार्रवाई में शामिल रही जिसमें जी आर पी जबलपुर सब इंस्पेक्टर आकांक्षा महिला आरक्षक मनीषा दुबे टीआई सुमन विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में रेलवे पुलिस बल मौजूद रहा।