उन्नाव: पूर्व सांसद व समाजसेवी अनु टंडन द्वारा लगातार सामाजिक कार्य और अनाथ गरीब लोगों की सहायता की जा रही है। किसी परिवार पर आग की मार हो या गरीब बेटे बेटियों के साथी अनु टंडन मदद करने के लिए पहुंच जाती हैं। जनपद के हर निवासी के सुख दख के साथी सपा नेत्री अनु टंडन किस सहयोग और सितारा हर गरीब और पीड़ित परिवार तक पहुंचती रही है इसी कड़ी मे गदन खेड़ा उन्नाव में अनाथ बेटी की शादी में आशीर्वाद व सहयोग देने पहुंची पूर्व सांसद अन्नू टंडन। बिटिया के पिता स्व.दुलारे लोधी व उनकी पत्नी का देहांत जब बेटी 2 साल की थी तब हो गया था। बुजुर्ग दादी ने बिटिया का पालन पोषण किया था। पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी को उनकी बुजुर्ग दादी ने पौत्री के विवाह के विषय पर अवगत कराया था जिसपर आज वो अनाथ बेटी से मिलने उनके घर पहुंची।
उन्होंने बुजुर्ग दादी मां को या भरोसा दिलाया कि आप निश्चिंत रहिए आप की यह बेटी हर तरह से मदद करेगी। हम सब मिलकर इस का विवाह बड़ी धूमधाम से करेंगे कहीं पर भी कोई कमी नहीं आएगी।
पूर्व सांसद और समाजसेवी अन्नू टंडन के इस कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। और यह भी कह रहे हैं कि एक ही ऐसी बेटी है जो सभी के सुख दुख में नजर आती है
TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव (सोफियान)