बांगरमऊ।
नव संचालित अस्पताल में एक दिन पूर्व कार्य पर आई एक युवती का शव संदिगध परिस्थितियों में अस्पताल के पीछे दीवार पर पर लगी सरिया के सहारे फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।इस घटना में परिजनों की तहरीर पर पुलिस दुष्कर्म व हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।
बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग किनारे गांव दुल्लापुरवा के निकट नव संचालित एक निजी अस्पताल के पीछे की दीवार में लगी सरिया के सहारे एक लड़की का शव लटकता हुआ पाया गया जहां देखने पर पता चला कि फंदे पर झूल रही मृतका ने अपने मुह पर मास्क पहन रखा था तथा हाथों में रुमालनुमा एक कपड़ा पकड़ रखा था तथा दोनो हाथ सीने व दीवार के बीच दबे हुए थे।अस्पताल स्टाफ की तरफ से कहा जा रहा है कि लड़की बीती रात अस्पताल के अंदर सोई हुई थी किन्तु सुबह जागने पर उसका शव लटके होने की बात प्रकास मे आई। सूचना पर पहुचीं पुलिस की जानकारी में पता चला कि मृतका नाजिया(19)पुत्री रसीद निवासी गांव टिकाना थाना आसीवन की रहने वाली है जो बीते शुक्रवार को ही अस्पताल स्टाफ के साथ सहयोगी हेतु कार्य पर आई थी।घटना की सूचना पर बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत सिंह,कोतवाल ब्रजेन्द्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शव को नीचे उतरवाया गया तथा औपचारकिता पूर्ण के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।घटना को लेकर परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया गया है मृतका की मा केसदी कि तहरीर पर पुलिस ने 376 डी व 302 की धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।
मृतका 8 बहनों में चौथे नम्बर की थी जो अस्पताल में नौकरी कर गृहस्थी चलाने में सहयोग करती थी।
उक्त नव संचालित अस्पताल का संचालन बीते 25 अप्रैल को बांगरमऊ बिधायक श्रीकांत कटियार द्वारा फीता काटकर शुरू करवाया गया था।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव उत्तर प्रदेश