जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
- मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत टीकमगढ़ विधायक
टीकमगढ़। विधायक राकेश गिरी एक बार फिर गुस्से में आग बबूला होते नजर आए है। मामला कलेक्टर कार्यालय से 108 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का था।जिसमें विधायक राकेश गिरी के पहुंचने के पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना कर दिया गया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीकमगढ़ सांसद इन नेताओं के सामने वह आगबबूला हुए थे। संगठन के साथ ही प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज विधायक ने स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों पर भ्रष्टाचार और उपेक्षा जैसे आरोप लगाए हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 30 अप्रैल शनिवार को पूरे प्रदेश के साथ टीकमगढ़ को 108 और जननी वाहन की सौगात दी गई थी। टीकमगढ़ जिले को सौपे वाहनों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसके लिए भी उम्र विधायक राकेश गिरी, खरगापुर विधायक राहुल सिंहऔर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना सहित भाजपा संगठन को आमंत्रित किया गया था। लेकिन टीकमगढ़ विधायक के पहुंचने के पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखा दी गई। जब टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उन्हें जानकारी दी गई कि वहां रवाना हो गए। उपेक्षा से गुस्साए विधायक गिरि का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी सीएमएचओ के द्वारा जिला अस्पताल में लगातार भ्रष्टाचार और कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इसकी शिकायत उनके द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से की जाएगी। उनका आरोप था कि इस तरह के अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और विधायकों की उपेक्षा कर रहे हैं।