हसनगंज: औरास थाना क्षेत्र स्थित अदौरा गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव लावारिश अवस्था में मिला। ग्रामीणों में अज्ञात शव होने की सूचना पर हड़कंप मच गया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार द्वारा औरास पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
आप को बताते चलें कि उन्नाव लखनऊ बॉर्डर के पास अज्ञात महिला के शव की झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली ।महिला पीला कुर्ता , बाए हाथ में कलवा रंग गेंहुआ, लंबाई लगभग 5 फिट थी। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ थाना औरास द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर पहचान हेतु लोगों को थाना औरास के नंबरों पर संपर्क करने की बात कही गई।
थाना औरास प्रभारी संजीव कुमार शाक्य मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल और शिनाख्त की कोशिश करते रहे, शव की पहचान नहीं हो पाई संजीव कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई करने की बात कही।
अर्जुन तिवारी TV भारत /TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश