खुलेआम गाली गलौज , धमकी और आपत्तिजनक जातिसूचक शब्दों के प्रयोग पर पुलिस ने की शांति भंग की कार्रवाई
सफ़ीपुर-उन्नाव।कोतवाली क्षेत्र के देवगांव में दलित परिवार को वायरल वीडियो में दबंगों द्वारा घर जाकर कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा।अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,रात में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में और दो को रात में ही छोड़ दिया।वही एक आरोपी को महज शान्ति भंग की कार्यवाही की गई।पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी लेकिन एक न सुनी गई।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवगांव निवासी पीड़िता सोनी पत्नी श्रीकृष्ण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गाँव के ही प्रिंस, प्रियंक पुत्रगण राम किशोर उर्फ ठाकुर व राम किशोर उर्फ ठाकुर पुत्र गंगा राम व अभिषेक, अनुज पुत्र गण तालुकदार गौड़ व राम कृष्ण गौड़ पुत्र श्याम बिहारी समेत सात अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर मार पीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।मार पीट में पीडिता गर्भवती हैं जिससे पेट में चोटे लग गई। पीड़िता थाने में पुलिस से गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।
क्या बोले जिम्मेदार
प्रभारी निरीक्षक चन्द्र कांत ने बताया एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।जिसका शांति भंग में चालान किया जाएगा । तो वही क्षेत्रधिकारी ने थाने में सम्पर्क करने की बात कही।
पीड़िता सोनी ने बताया कि क्या गरीब दलितों को चैन से जीने का अधिकार नहीं,क्या योगी आदित्यनाथ की सरकार में न्याय नहीं मिल पाएगा।
सफीपुर से TV भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट