आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह द्वारा उन्नाव के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं एमटी,आर्मरी बैरक पुलिसलाइन आदि का निरीक्षण किया गया साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की और उन्नाव के साइबर क्राइम में किए जा रहे अच्छे कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में साइबर अपराधों को रोककर धनराशि को भी वापस कराने का कार्य उन्नाव पुलिस द्वारा सराहनीय है।
अपराध समीक्षा गोष्ठीकर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह द्वारा चिलचिलाती धूप और लू में काम कर रहे यातायात कर्मचारियों को धूपसे बचाव हेतु छाता व पानी की बोतल वितरित किए गए। इस दौरान सभी यातायात पुलिसकर्मियों के कार्य की भी प्रशंसा की गई और उन्हें यातायात कार्य व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने का निर्देश भी दिया गया।
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने सीओ सिटी के खिलाफ दिए जांच के आदेश ।
CO सिटी कृपाशंकर के सर्किल में 6 हत्याएं हुई । सपा नेता के बेटे के द्वारा दलित बेटी के अपहरण व हत्या मामले में CO सिटी पर लापरवाही के है गंभीर आरोप । CO सिटी कृपाशंकर को हटाकर CO आशुतोष कुमार को बनाया गया है । CO कृपाशंकर को CO लाइन बनाया गया है ।तत्कालीन CO सिटी के खिलाफ दो मामलों में प्रारंभिक जांच के दिये गए आदेश ।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश