पत्रकार भवन और पत्रकार कालोनी के निर्माण पर दिया जोर
अधिमान्यता के नियमों में सरलीकरण किया जाए
पत्रकार कल्याण संगठन लड़ेगा पत्रकारों के हितों की लड़ाई, सौंपेंगे सीएम को ज्ञापन
टीकमगढ़। नगर के समीप ढ़ोगा रोड स्थित श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर पत्रकार कल्याण संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य करे संगठन उनके साथ हैं, वहीं श्री द्विवेदी ने कहा कि टीकमगढ़ में शीघ्र ही पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन एवं कॉलोनी का निर्माण हो, इसके लिए शासन प्रशासन को नियमानुसार प्रस्ताव दिया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री को जल्द ही ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें उनसे आग्रह किया जाएगा कि पत्रकार सुरक्षा कानून पारित किया जाए तथा अधिमान्यता के नियमों में सरलीकरण किया जाए, जिससे क्षेत्रीय पत्रकारों को लाभ मिल सके व सभी पत्रकारों का बीमा निशुल्क कराएं तथा अन्य पत्रकारों की मांगों व समस्याओं से भी उनको अवगत कराया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकार कल्याण संगठन के संरक्षक लतीफ अली ने पत्रकार कल्याण संगठन की विधिवत जानकारी देते हुए संगठन के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की व संगठन के महामंत्री बीडी यादव ने उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामस्वरूप चतुर्वेदी, अनुराग दीक्षित, दीपक अग्रवाल, मेहबूब खान, गोबिंद दास विश्वकर्मा, रवि ताम्रकार, सुरेंद्र सिंह परमार, आशीष द्विवेदी, राजेन्द्र सोनी, संजय खरे, मनोज सिंह, जमील खान, सत्तार खान
लोचन सिंह ठाकुर, गिरीश खरे,संतोष कुशवाहा, आशीष राय, विकास राय, मनोज कुमार साहू, बाबू कुशवाहा, राकेश सोनी सहित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक पत्रकार साथी पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।