जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
महिनों से खराब पड़ा हैंडपंप, श्रद्धालुओं के प्यास से सूख रहे गले
टीकमगढ़। ग्रीष्म ऋतु लगते हैं एक तरफ सूर्य की तपन लोगों का हाल बेहाल करने लगती है तो वही दूसरी तरफ इन दिनों लोगों को पानी के संकट से भी जूझना पड़ता है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण शहर के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर झीर की बगिया मंदिर परिसर के बाहर लगा हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थियों का सुबह से शाम तक आना जाना लगा रहता है दर्शनार्थियों एवं मंदिर के पुजारी के लिए प्यास बुझाने के लिए यही एकमात्र साधन है जो लंबे समय से खराब पड़ा है जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं के द्वारा कई बार संबंधित विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई इसके बावजूद भी लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।