बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततियापुर में राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश कर निशानदेही करने के बाद भी ग्राम समाज की जमीनों पर भू माफिया अवैधानिक ढंग से काबिज हैं। दबंग भू माफियाओं ने सरकारी भूमि के चारों तरफ स्थापित किए गए सीमेंटेड पिलर भी उखाड़ कर गायब कर दिया है। ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी से दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
ग्राम पंचायत ततियापुर के प्रधान मनीराम द्वारा उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला को सौंपे गए शिकायती पत्र के अनुसार उसके राजस्व ग्राम में तालाब, ऊसर, बंजर, खलियान, चरागाह व हड़ावर तथा चकरोड आदि सरकारी भूमि पर अरसे से दबंगों का कब्जा है। दबंगों से सरकारी भूमि मुक्त कराने हेतु बीते दिनों उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय तहसील के राजस्व कर्मियों द्वारा खसरा नंबर 41 और 4 घ कुल दो सरकारी जमीनों की पैमाइश कर निशानदेही कर दी गई थी। बाद में ग्राम प्रधान ने एक भूमि के चारों तरफ सीमेंटेड पिलर स्थापित करा दिए थे। लेकिन भू माफियाओं द्वारा रातो रात पिलर उखाड़कर गायब कर दिए गए। ग्राम प्रधान के अनुसार पिलर गायब कर दिए जाने से उसे करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। एसडीएम ने इस बाबत हल्का लेखपाल से आख्या मांगी है।
रिपोर्ट: अनिल यादव