अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों द्वारा बधाई के साथ दी गई भावभीनी विदाई
हसनगंज आवागोझा होम्योपैथिक अस्पताल में कार्यरत ड्रा दीपिका प्राची प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी की पदोन्नति हुई और उसके साथ उनका स्थानांतरण भी मेरठ जनपद के लिए हो गया।आवागोझा होम्योपैथिक अस्पताल में कार्य करते हुए उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किए ।जर्जर हालत पड़े अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य , सोलर एनर्जी लाइट और मरीजों के लिए बेहतर इलाज के लिए जनपद स्तर से अच्छी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना का भी कार्य उनके द्वारा लगातार किया जाता रहा। डॉक्टर दीपिका प्राची का प्रमोशन सीएमएस के पद पर हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें मंडल की भी जिम्मेदारी मिल सकती है जो कि जनपद में कार्य करते हुए महिला चिकित्सक के लिए गर्व की बात है और जनपद वासियों के लिए भी हर्ष की विषय है। विदाई मौके पर आज अस्पताल स्टॉफ विजय शंकर , कमलेश कुमार व अन्य ड्राक्टर के साथ स्थानीय लोगों द्वारा बधाई संदेश के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई। लोगों ने कहा कि एक अच्छे डॉक्टर की विदाई से सभी को बहुत दुख हो रहा है लेकिन उम्मीद है कि आपकी सेवाओं से अन्य लोगों को भी लाभ पहुंचेगा और होम्योपैथी का भी नाम होगा।
रिपोर्ट अर्जुन तिवारी