रोजेदारों का आज आखरी रोजा
खाड़ी देश सऊदी अरब में आज रविवार ईद का चाँद देख लिया गया है और कल सुबह ईद का जश्न मनाया जायेगा। पूरे दो सालो की कड़ी पाबंदी के बाद इस साल मुसलमान ईद उत्साह से मनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं.सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज़ के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जैसे साफ-सफाई, धुलाई, मरम्मत इत्यादि।
अरब देशों में चाँद रात है और बाज़ारों में भीड़ और रौनक
अरब देशों में आज ईद की चाँद रात है और ऐसे में बाज़ारों में भीड़ और रौनक देखी जा सकती है. इसलिए ओमान के मस्कट कंस्यूमर अथॉरिटी ने ईद के चलते मार्केटों में ख़ास जांच अभियान शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि वहां बिकने वाले सामान अच्छे तो हैं और दाम भी मुनासिब है कि नहीं।
कल 2 मई को मनाई जायेगी खाड़ी देशों में ईद
वैसे कल सनीचर को किसी भी देश में ईद का मुबारक चाँद नहीं देखा गया था. हालाँकि सऊदी अरब और UAE की सरकारों ने अपील करी थी कि निवासी का 29 के चाँद देखने की कोशिश ज़रूर करें। मगर कल चाँद नहीं दिखा. आज रविवार को खाड़ी देशों में ईद का चाँद दिख चूका है और कल 2 मई को ईद मनाई जायेगी।