सड़क हादसे बच्ची समेत चार घायल, एक दुधमुंही की हुई मौत।
मामला माखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चकलवंशी संडीला रोड स्थित मेथीटीकुर गांव के पास का है जहां पर बाइक सवार सरवन पुत्र छोटेलाल निवासी ढखिया थाना सफीपुर अपनी मां दुलारी और पत्नी रूपा के साथ एक महीना की बेटी को दिखाने हरौनी जा रहा था तभी मेथीटीकुर गांव के पास लिंक रोड से आ रही कार ने टक्कर मार दी इस दौरान सभी बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने 1 माह की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद सरवन व उसकी मां को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अवनीश tv bharat