जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
स्व.अमृतलाल जी असाटी के प्रथम पुण्यस्मरण दिवस पर दिव्यंगों को ट्राइसिकल का वितरण
अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में विभिन्न माध्यमों से सतत सेवा में संलग्न रहकर समाज के अंत्योदय वर्ग को हरसंभव सहाय प्रदान कर उसे आत्मनिर्भर करके सक्षम बनाकर मुख्यधारा में स्थापित करने जैसे महान कार्य को अपना जीवन लक्ष्य मानकर समर्पित भाव से मानवसेवा करने वाले तिरोड़ा शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्द्यमी, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ रहे परम श्रद्धेय स्व. श्री अमृतलालजी असाटी के प्रथम पुण्यस्मरण पर असाटी समाज भवन एवं श्री कमलाप्रसाद पार्वतीबाई असाटी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत अध्यक्ष श्री दिलीप असाटी एवं श्री बंसी असाटी द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राइसिकल वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथिगण पूर्व आमदार श्री गोपालदास अग्रवाल, तिरोड़ा विधानसभा के आमदार श्री विजयजी रहांगडाले, पूर्व आमदार श्री दिलीपभाऊ बंसोड़ अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंदर असाटी बड़ा मलहरा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि असाटी जबलपुर तथा युवा अध्यक्ष श्री अंकुर असाटी बलदेवगढ़ के शुभ हस्ते संपन्न हुआ. विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर श्री सुरेशबाबू असाटी आमगांव, श्री धनप्रसाद असाटी बड़ा मलहरा, श्री नंदकिशोर असाटी आमगांव, डॉ विशाल असाटी बालाघाट, श्रीमती विद्यादेवी असाटी तिरोड़ा, श्रीमती दीपाली असाटी गोंदिया, श्रीमती सरिता असाटी तिरोड़ा, श्रीमती उषा असाटी जबलपुर उपस्थित थे.
उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों ने स्व. श्री अमृतलाल जी असाटी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये. असाटी समाज भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री दिलीप असाटी एवं श्री बंसी असाटी ने ३१ दिव्यांगों को ट्राइसिकल वितरित किये जाने की जानकारी दी. श्री ग्यारसीलाल असाटी, श्रीमती श्यामबाई असाटी तथा परिवार के सदस्य एवं मित्र परिवार ने इस कार्य को संपादित किया. इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ताओ, सामाजिक संगठनों विशेषतः तिरोड़ा, मुंडिकोटा, आमगांव, काटी, गोंदिया, नागपुर, बालाघाट एवं लामता की असाटी समाज समितियों ने सहयोग किया. इस पुण्यस्मरण दिन के अवसर पर भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए श्री अशोक असाटी, पार्षद तिरोड़ा, श्रीमती मीना असाटी तिरोड़ा, शीतल तिवड़े, तिरोड़ा, प्रमोद महादुळे, गोंदिया, रामकुमार असाटी सिल्ली, मनोज असाटी कोयलारी, संजय असाटी तिरोड़ा, देवेंद्र असाटी कट्टीपार, प्रभुदयाल असाटी तिरोड़ा, संतोष लोहिया आमगांव, प्रेमलाल पारधी कवलेवाड़ा, संजय असाटी सोनेगांव, प्रदीप फुटरे तिरोड़ा, धर्मेंद्र असाटी गोंदिया, आधार मोदी वारासिवनी, संतोष असाटी नवेगांव, शंकर बेलानी तिरोड़ा, बबलदास रामटेके भिवापुर, ओमप्रकाश असाटी कवलेवाड़ा ने अपना सक्रिय सहयोग किया. इस आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के सदस्यों और असाटी समाज समिति तिरोड़ा, असाटी महिला समिति तिरोडा, असाटी युवा समिति तिरोडा का अमूल्य योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय असाटी एवं सुशिल असाटी ने किया.
कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रदीप असाटी, संजय मदनलाल असाटी, संतोष शिवदयाल असाटी, अमित विजयकुमार असाटी, कृष्णकुमार असाटी, पराग असाटी, सौम्य असाटी, देवेंद्र तिवारी, ब्रजेश असाटी आमगांव, अमन असाटी, अर्पित असाटी, जगदीश असाटी, आशीष असाटी, मुकेश असाटी,संस्कार , सिद्धिका, अनंत एवं मित्रपरिवार ने अथक प्रयास किया.