मनोज सिंह ब्यूरो चीफ
टीकमगढ़
सोशल मीडिया पर शांति और सौहार्द का माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई- एसपी प्रशांत खरे
टीकमगढ़। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा एक जनहित में सूचना जारी की है। जिसमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं सौहार्द को बिगाड़ने वाले संदेशों के बारे में बताया गया है और इन से दूर रहने की बात कही गई है साथ ही यदि कोई व्यक्ति के संदेश के माध्यम से समाज में भड़काऊ पोस्ट भेजता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं और शांति व सौहार्द का माहौल बनाने के लिए ऐसी भड़काऊ पोस्टों से पूरी बनाना ही उचित बताया गया है। सूचना पत्र में बताया गया है कि
सावधान रहे, सतर्क रहे व जागरूक बने 1 सोशल मीडिया पर किसी धर्म, जाति, समाज, लिंग आदि के विरुद्ध भड़काउ पोस्ट करना उस पर कमेंट करना लाईक करना, फोरवर्ड करना, टेग करना सामाजिक शांति को भंग करने का कृत्य है। 2 किसी भी प्रकार की भड़काउ पोस्ट को जो किसी धर्म, जाति, समाज, लिंग विशेष के खिलाफ है को वाट्सएप, फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया एप पर व अन्य किसी भी प्रकार से फैलाने पर आप के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। 3 सोशल मीडिया जैसे वाटसएप, फेसबुक, जैसे अन्य सोशल मीडिया एप उपयोग करते समय किसी धर्म, जाति, समाज, लिंग विशेष के खिलाफ की गई पोस्टो पर विश्वास न करे क्योंकि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग इस प्रकार की असत्य, निराधार, भड़काउ पोस्ट कर आपके द्वारा शेयर, टेग के माध्यम से अपनी पोस्ट के तथ्यों की सत्यता को पुख्ताकर समाज में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते है अतः आप उक्त कार्य में सहयोगी न बने। अतः सभी से अनुरोध किया है कि ऐसी किसी भी गतिविधियों में लिप्त न हो एवं स्वयं जागरूक हो तथा दूसरो को भी जागरूक करे। 4 ऐसी पोस्ट जो अपने स्वयं के समाज को जिसमें सभी मिलजुलकर रह रहे है को आघात पहुंचाती है तथा समाज को तोड़ने का कार्य करती है ऐसी भ्रामक पोस्टे ऐसे लोगो द्वारा फैलाई जाती है। जिनका समाज से कोई लेना देना नही है व सामाजिक वैमनस्यता फैलाना चाहते है। इनके झांसे में न आकर स्वयं अपने समाज को सुरक्षित रख सकते है। अतः जागरूक होकर अपने समाज को सुरक्षित रखने में सहभागी बने न कि समाज को तोड़ने में। 5 राष्ट्रीय एकता अखंण्डता व आपसी सोहार्द्र को प्रभावित करने वाले संदेश सोशल मीडीया पर फैलाना, प्रचारित करने पर आरोपी पर विरूद्ध भा. द. वि. के तहत एफआईआर दर्ज की जाऐगी, जिसमें 6 माह तक की सजा का प्रावधान है। 6, यदि किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त प्रकार की भड़काउ पोस्टे शेयर, टेग की जाती है तो इसकी,सूचना स्थानीय पुलिस को तत्काल दें। टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जनहित में जारी सूचना देने हेतु मो. न. पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़- 7049128854 पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़- 7587618728 डायल 100 कंट्रोल रूम टीकमगढ़- 7587600058