जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
सीधी जिले में पत्रकारों एवं रंगकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़। सोमवार को आम आदमी पार्टी टीकमगढ़ ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के दवाब के चलते थाने में पत्रकारों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उसके विरोध में वरिष्ठ आप नेता मनीराम कठैल और वीरेंद्र बड़गैया के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि नीरज कुंदेर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसे किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है, रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, नीरज की थाने में गिरफ्तारी के समय भारतीय जनता पार्टी के गुंडों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था उन व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए, सीधी ज़िले में बहुत सारे लोगों के द्वारा विधायक जी एवं उनके पुत्र के लोगों के द्वारा फ़र्ज़ी आईडी चलाई जा रही है उसकी जांच हो। आप नेता विनोद राय ने कहा कि यदि उक्त तीनों मांगों की जांच कार्यवाही नहीं की जाती तो आम आदमी पार्टी वृहद स्तर पर इसका विरोध करेगी। ज्ञापन देने वालों में मनीराम कठैल, वीरेन्द्र बड़गैया, विनोद राय, सतीश कोरी, चंद्रभान राजपूत, पुष्पेंद्र तिवारी, इरफान अहमद, बसीम खान, श्रेकराज, नीरज, शकील खान, ओमप्रकाश रावत, अजय राजपूत आदि शामिल रहे।