लखनऊ में स्थित टिकरी खूर्द मे ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी पत्रकार तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुन्नी मजलिसे अमल मौलाना अब्दुल अब्दुल वली फारूकी सहाब एवं सहाबा एकशन कमेटी के अध्यक्ष के अध्यक्ष अब्दुल वहीद फारूकी ने आसिफ खान ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर सम्मान समारोह भी अयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कमेटी के अध्यक्ष अकील चौधरी ने ईद की बधाई से की जिसमे अध्यक्ष श्री अकील चौधरी ने लोगों से आपसी सौहार्द पर जोर देते हुए कहा कि सभी समाज एंव वर्गों से शिक्षा ग्रहण् करने की अपील की। इसी क्रम मे सुन्नी मजलिसे अमल के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वली फारूकी ने आए हुए मेहमानों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि बुजुर्गों का आदर करे साथ ही मुल्क की हिफाजत करते हुए कानून को प्रथम प्राथमिकता दे। और प्रत्येक धर्म के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक दुसरे के दुःख दर्द बाटे। साहाबा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल वहीद फारुकी ने कहा की आज जरूरत है हमे एक अच्छे विचार की हमारे देश भारतवर्ष मे अनेक जाति धर्म के लोग के साथ साथ रहते है, जिसका जीता जागता सबूत ये है कि हमारे यहाँ रक्षाबंधन भी मनाया जाता है और ईद भी इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अकील चौधरी ने मौलाना वली फारुकी तथा मौलाना अब्दुल वहीद फारुकी को मोहसिने इसांनियत अवार्ड से नवाजा। इसी प्रकार खास मेहमान ए.डी सी पी पश्चिम चिंरजीव नाथ सिंहा ने कायक्रम के आयोजक /समाज सेवी अकील चौधरी को मोहसिने इंसानियत का एवार्ड देकर सममानित किया। अकील चौधरी ने ए डी सी पी पश्चिम चिंरजीव नाथ सिंह तथा ए.सी पी अनील कुमार यादव आई पी एस प्रभारी निरीक्षक सआदत गंज लखनऊ सिद्धार्थ मिश्रा को को ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद अवार्ड से नवाजा । व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय ञिपाठी उर्फ मुन्ना को समाजसेवी अकील चौधरी ने एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड देकर सम्मानित किया । उत्कृष्ठ सेवा सम्मान के लिए चिंरजीव नाथ सिंहा तथा अनील कुमार यादव आईएएस ने समस्त समाजसेवियों को सम्मानित किया। इसी प्रकार कुछ संभ्रांत लोगों को खिदमत .ए.खलक तथा इक्कीस लोगों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
समाजिक एकता एकता एवं भाई चारा मंच के तत्तवाधान मे हुआ ईद मिलन समारोह का आयोजन
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES