उन्नाव। थाना कोतवाली सफीपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को उप निरीक्षक रामजीत यादव मय हमराह फोर्स द्वारा थाना सफीपुर पर पंजीकृत मुकदमा पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र मिश्रीलाल ग्रामढकिया थाना सफीपुर को मुखबिर खास की सूचना पर हसनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्नाव अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार चेकिंग के दौरान
उन्नाव। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बारासगवर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। शनिवार को उप निरीक्षक रवीन्द्र मालवीय मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुमित उर्फ आशीष पुत्र सुन्दर उर्फ सुन्दर यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवास ग्राम अहिरौरा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव को मय नाजायज 1 अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिन्दां कारतूस 315 बोर के साथ सगवर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार मुकदमा पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट: आशीष सिंह