सफीपुर: सभी सम्मानित उपभोक्ता को सूचित करना है कि दिनांक 26/04/2022 को 33/11 केवी उपकेंद्र सफीपुर ग्रामीण पर लगे पावर परिवर्तक का क्षमता वृद्धि होना है वर्तमान समय में 5 MVA परिवर्तक लगा हुआ है जिसकी क्षमता वृद्धि करते हुए 8 MVA परिवर्तक स्थापित होना है जिसके सापेक्ष में दिनांक 26/04/2022 को सुबह प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सफीपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी l
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि विद्युत आपूर्ति दुरुस्त एवं बेहतर करने के लिए संयम बनाए
रखें l
विद्युत विभाग कष्ट के लिए खेद प्रकट करता है
सफीपुर से TV भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट