बांगरमऊ उन्नाव । अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । यहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेतुवाही निवासी गोविंद पुत्र गया प्रसाद व इसी गांव का निवासी वीरपाल दोनों बाइक से कहीं रिश्तेदारी गए थे । देर रात दोनों घर लौट रहे थे । रास्ते मे हरदोई मार्ग स्थित ग्राम नसिरापुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । यहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं अन्य सड़क हादसों में प्रतीक पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना फतेहपुर 84 , टीकाराम पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम ख़्वाजगीपुर व सुनीता पत्नी रजनीश निवासी मोहल्ला भटपुरी कस्बा बांगरमऊ घायल हो गए । सभी घायलों को यहाँ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
अनिल यादव TV भारत/the penpal news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव