सिकंदरा बाद तहसील क्षेत्र के गांव गेसूपुर में दो मासूम बच्चे ऐसी गंभीर स्थिति में जूझ रहे हैं जिनके इलाज में करोड़ों का खर्चा चिकित्सकों ने बताया है इलाज कराना परिवार के काबू के बाहर की बात है मासूमों के बेबस पिता और मां ने सीएम व पीएम से मदद की गुहार लगाई
ग्राम गेसुपुर निवासी हरीश बच्चो के पिता पुलिस मुरादाबाद में तैनात है आरक्षी हरीश ने बताया कि उनके पुत्र साढ़े तीन साल का अर्णव और डेढ़ साल का कुणाल एमपीएस सेकंड हंटर सिंड्रोम नाम की घातक बीमारी से ग्रसित है दोनों की ज़िंदगी बचाने के लिए चिकित्सको ने 2 करोड़ 34 लाख का खर्च बताया है हर सप्ताह इंजेक्शन लगने है एक इंजेक्शन की कीमत डेढ़ लाख रुपया है बच्चो की मां ने इलाज को सरकार सामाजिक संगठन से मदद की लगाई गुहार।
टीवी भारत /समाचार (उर्वशी कश्यप)